हाइवे पर गिरा पेड़ यातायात अवरुद्ध अभी अभी

समर जायसवाल
दुद्धी-घंटे भर से तेज आंधी पानी और चक्रवातीय तूफान से कुछ समय पहले एनएच पर 75 ई कोतवाली क्षेत्र के जाबर गांव के समीप नव निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास तेज हवाओं में एक यूकेलिप्टस का भारी भरकम पेड़ गया गया ,जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मामले की सूचना दुद्धी कोतवाली व वन विभाग को दे दी गयी है, रेंजर दिवाकर दुबे ने पेड़ हटवाने का आश्वाशन दिया है।

पेड़ के गिरने से 11 हजार का तार भी टूट कर जमीन पर गिर गया है। साथ ही विभिन्न जगहों पर पेड़ो की गिरने की सूचना बताई जा रही है।

Translate »