
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
ग्रामीणों से हो रही तू तू मैमै
बभनी।विकास खण्ड बभनी के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर हाथ धोने की व्यवस्था देखने को मिली इसी के साथ ही अधिकाश दुकान दारो के यहा नेटवर्किंग की दिक्कत देखी गयी बडहोर ग्राम पंचायत मे नेटवर्किंग की समस्या से राशन वितरण मे समस्या हुई बैना रिटेलर विनोद गुप्ता ने बताया कि 203 अन्त्योदय व 403 पत्र गृहस्थी कार्ड हैं इसके साथ ही बैना,बभनी सहित अन्य दुकानों पर राशन का वितरण हुआ।वही तेज धुप की व्यवस्था न होने के कारण उपभोक्ताओं को दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। बैना में सरकारी स्सते गल्ले की दुकानदार विनोद गुप्ता ने बताया कि कार्ड धारकों को राशन दिया जा रहा हाथ धोने के लिए साबुन पानी की व्यवस्था भी थी।लोग पर्सनल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए व मुंह कपड़ा रुमाल व मास्क लगाकर लेते हुए मिले।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal