अर्चना सिंह बनी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश मंत्री

अनपरा सोनभद्र।अर्चना सिंह पत्नी कैलाश कुमार सिंह , निवासी – एम – 629 , बीना कालोनी, बीना प्रोजेक्ट, सोनभद्र जिला – सोनभद्र , (उ0प्र0) को उनकी क्षत्रिय समाज के प्रति लगन, सक्रियता, समवर्पण एवं सेवा भावना तथा क्रियाशीलता को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह के आदेश के अनुपालन एवं श्रीमती आशा सिंह उत्तर प्रदेश अध्यक्ष महिला की संस्तुति के आधार पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा , उ0प्र0 महिला प्रकोष्ठ में महिला प्रदेश मंत्री , उ0प्र0 के पद पर मनोनीत किया जाता है । अर्चना सिंह संगठन के प्रति अनुशासित , समर्पित तथा निष्ठावान रहकर क्षत्रिय समाज के उत्थान, विकास और उन्नति के लिए ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से कार्य करेंगे तथा संगठन की एकता और अखंडता कायम रखते हुए संगठन की सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को और अधिक शक्तिशाली / प्रभावशाली बनाते हुए उसका विकास और विस्तार करेंगे।साथ ही प्रदेश मंत्री महिला, उ0प्र0 होने के कारण सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश एवं उसके अन्तर्गत आने वाले सभी मण्डल, जनपद, तहसील, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर संगठन का गठन कर शीघ्र हमें अवगत कराएंगे तथा संगठन में अनुशासन बनाये रखने के दायित्व का भी निर्वहन करेंगे ।
हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। बधाई देने वाले में कृष्णा सिंह जिला उपाध्यक्ष राजन सिंह जिला अध्यक्ष युवा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सनोज सिंह निशांत सिंह नीतू नयन सिंह गोलू मुकुल चौहान हरेंद्र सिंह विकास सिंह नीरज सिंह एवं अभय सिंह राजपूत दी बधाई।

Translate »