रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) बीजपुर रेणुकूट रेणुकूट मार्ग पर नकटू पेट्रोल पंप के पास एक बाइक और साइकिल की टक्कर में दो लोग घायल हो गये । प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर हो गयी जिसमे बुद्धिनरायन पुत्र रामदेव 32 वर्ष निवासी बभनी और सुग्रीव पुत्र अमरजीत 38 वर्ष निवासी जरहा के टोला चेतवा गम्भीर रूप से घायल हो गये तत्काल राहगीरों ने 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एनटीपीसी के धन्वंतरि चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल बुद्धिनारायन को अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया और सुग्रीव का इलाज जारी हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal