*लखनऊ ।
*उत्तर प्रदेश में अब तक 2053 मरीज कोरोना पॉजिटिव*
यूपी में 463 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज
अब तक आगरा 401, लखनऊ 201, गाजियाबाद 60, नोएडा 134, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 205, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 109, वाराणसी 50, शामली 27, जौनपुर 8, बागपत 15, मेरठ 94, बरेली 7, बुलंदशहर 50, बस्ती 23, हापुड़ 26, गाजीपुर 6, आजमगढ़ 8, फिरोजाबाद 100, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 7, सहारनपुर 181, शाहजहांपुर 1, बांदा 4, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 3, रायबरेली 44, औरैया 10, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 30, सीतापुर 20, प्रयागराज 4, मथुरा 12, बदायूं 16, रामपुर में 21, मुजफ्फरनगर 18, अमरोहा 25, भदोही में 1, कासगंज 3, इटावा 2, संभल 14, उन्नाव 1, कन्नौज 7, संत कबीर नगर 23, मैनपुरी 5, गोंडा 1, मऊ 1,एटा 3, सुल्तानपुर 3, अलीगढ़ 24, श्रावस्ती 5, बहराइच 9, बलरामपुर 1, अयोध्या 1, जालौन 3, झांसी 1, गोरखपुर 1 मरीज अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले
*यूपी में अबतक 60 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले*
यूपी में अब तक 22737 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले
अब उत्तर प्रदेश की 14 लैब में हो रही कोरोना सैंपल की जांच
11486 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया
यूपी में अब तक कोरोना से 34 मरीजों की मौत
यूपी में अब तक कोरोना से बस्ती में 1, वाराणसी में 1,बुलंदशहर में 1, लखनऊ 1, मेरठ में 5, मुरादाबाद में 6, फिरोजाबाद 1, आगरा में 12, कानपुर 4, अलीगढ़ में 1, श्रावस्ती 1 मरीजों की मौत
यूपी में आज 66 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal