बुलन्दशहर। बुलन्द शहर में दो साधुओं की हत्या का मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही में जुटी।बताते चले की 28 अप्रैल को प्रातः ग्राम चैकीदार अमीचन्द्र निवासी ग्राम पगौना थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाने पर सूचना दी गयी कि गांव के बाहर स्थित मंदिर पर रहने वाले बाबा 1.जगदीश उर्फ गांगीदास एवं 2.शेरसिंह उर्फ सेवादास परिसर के बरामदे में बिस्तर पर मृत अवस्था में पाये गये। मंदिर के अन्दर से मुरारी निवासी ग्राम पगौना थाना अनूपशहर भागता हुआ दिखा। शोर मचाने पर गांव वालों ने पीछा किया तो मुरारी भाग गया। इस सूचना पर थाना अनूपशहर पर मु0अ0सं0 243/2020 धारा 302 भादवि बनाम मुरारी निवासी पगौना थाना अनूपशहर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटना क्रम के सम्बन्ध में पूछताॅछ से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त मुरारी उपरोक्त का नियमितरूप से आना-जाना रहता था तथा वह नशे के सेवन का आदी है। पुलिस द्वारा अभियुक्त मुरारी उपरोक्त को ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार किया गया। वह गंम्भीर नशे की स्थिति में पाया गया, जिसके द्वारा रात्रि में डंडे से चोट पहुॅचाकर हत्या करना बताया गया। अभियुक्त की निशादेही पर घटना मं प्रयुक्त लाठी बरामद कर ली गयी है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal