सोनभद्र। जिलाधीकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा संयुक्त रुप से कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद सोनभद्र को किये गये लाॅकडाउन के समय जनपद इलाहाबाद से बस के माध्यम से आये छात्रों की आर0आर0 पालटेक्निक स्कूल, हिन्दुआरी, राबर्ट्सगंज सोनभद्र में किये जा रहे जाॅच का मुआयना कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

तत्पश्चात जिलाधीकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चण्डी तिराहा के समीप वितरीत किये जा रहे गैस सिलेण्डरों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये लोगों से अपील की गयी कि एक-दूसरे से 02 गज की दूरी कायम रखकर सिलेण्डर लें तथा पेट्रोल पम्प मालिकों को भी निर्देशित किया गया कि पेट्रोल वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सुनिश्चित करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal