जनपद में नागरिकों,मजदूरों को महामारी के संक्रमण से बचाये रखना जिला प्रशासन की सैद्धान्तिक व नैतिक जिम्मेदारी है:डीएम

कोविड -19 के संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान सोनभद्र जिला प्राशासन एलर्ट दिखा

सोनभद्र।कोविड -19 के संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान सोनभद्र जिले के जो नागरिक अन्य जनपदों व प्रदेशों में क्वारंटाइन अवधि पूरा करके सोनभद्र जिले मेंं आ रहे हैं और आने वाले हैं, उनके मुकम्मल स्वास्थ्य परीक्षण, रहने, खाने, पीने आदि की मुकम्मल व्यवस्था की जाय। जिले के तीनों उप जिलाधिकारी नोडल अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों आदि से बेहतर समन्वय स्थापित कर लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेसिंग के साथ मुकम्मल इन्तेजामात करें। हर हाल में आने वाले अन्य प्रदेशों व जिलों से आने वाले जिले के नागरिकों,मजदूरों को महामारी के संक्रमण से बचाये रखना जिला प्रशासन की सैद्धान्तिक व नैतिक जिम्मेदारी है। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने लॉक डाउन के दौरान सोनभद्र जिले के नागरिक मजदूर जो देश के अन्य प्रदेशों जिलों में क्वारंटाइन अवधि को पूरा करके सोनभद्र जिले में आ रहे हैं, के स्वास्थ्य परीक्षण, रहने, खाने-पीने आदि की बेहतर तैयारियों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धितों को दियें। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में जिले के नागरिक मजदूर जो अन्य प्रदेशों व जिलो से आ रहे हैं, उनके रहने के लिए जिले के स्कूलों, कालेजों व महाविद्यालयों, मैरेज हालों, लानों आदि को तत्काल प्रभाव से 15 हजार मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ठहरने की व्यवस्था की जाय। आने वाले मजदूरों नागरिकों को आश्रय स्थलों में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाना है। अस्थायी आश्रय स्थल क्वारंटाइन कैम्प व कम्युनिटी किचन का व्यवस्था व एकीकृत कन्ट्रो रूम की व्यवस्था को और बेहतर किया जाना है। जिलाधिकारी ने अस्थायी आश्रय स्थल क्वारंटाइन व्यवस्था, आश्रय स्थल भवन का चिन्हीकरण, स्वास्थ्य परीक्षण, किचन की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, परिसर में शौचालय, साफ-सफाई, हाउस किपिंग, सेनिटाइजेशन की व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग, सुरक्षा व्यवस्था, श्रमिकों के लिए सुविधा, कच्ची खाद्य सामग्री किट वितरण आदि की समीक्षा करते हुए कहा कि आने वाले नागरिकों मजदूरों को बेहतर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रहने की जगह स्कूलों, कालेजों, मैरिज हालों आदि में मुकम्मल तरीके से की जाय। स्वास्थ्य, खान-पान आदि व्यवस्थाओें के साथ ही जब 14 दिन का क्वारंटाइन अवधि मजदूर नागरिकों द्वारा पूरा कर लिया जायेगा, तो घर जाने से पहले सभी क्वारंटाइन किये गये मजदूरों,नागरिकों को राशन किट दी जायेगी। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को बेहतर तरीके से सुव्यवस्थित करके मजदूरों,पात्र नागरिको को मुहैया कराने के निर्देश दियें। बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0के0 उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, दुद्धी सुशील कुमार यादव, घोरावल प्रकाश चन्द्र, डिप्टी कलेक्टर कृपा शंकर पाण्डेय, रमेश कुमार, डीसी मनरेगा टी0बी0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारीगण, अधिशासी अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मौजूद रहें।

Translate »