सोनभद्र।कोविड 19 के मद्देनजर जहां पूरा विश्व परेशान है और मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है वही देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समय से उठाए गए सराहनीय कदम लाँक डाउन भारत मे काफी हद तक कोरोना महामारी में अंकुश लगा है।

प्रधान मंत्री के आह्वाजन पर तमाम लोग मदद के लिए आगे आ रहे है।ऐसे में जनपद सोनभद्र में भी मदद के लिए काफी हाथ आगे आये है।इसी क्रम में भाजापा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के आह्वाहन पर भाजपा युवा नेत्री मीडिया प्रभारी रूबी प्रसाद गुप्ता ने भी गरीब,आदिवासियों की मदद का संकल्प लेकर रात-दिन एक करके मास्क बना रही है

और लोगो को बड़े पैमाने पर मास्क बांट रही है ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके।आज रूबी गुप्ता ने मास्क बनाकर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे को भी दिया गया ताकि वे आवश्यकता अनुसार इसका क्षेत्र में वितरण कर सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal