सोनभद्र। सुर्या इंटरनेशनल होटल में 6 अप्रैल को हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
चोरी की 15 एलईडी टीवी , एक बाइक , एक इन्वर्टर यूपीएस और दो घरेलू गैस सिलेंडर किया बरामद

बाइक के साथ दो चोरो को किया गिरफ्तार
आशीष सिंह पटेल उर्फ मंटू पुत्र स्व. प्रेमनाथ सिंह निवासी मंडी समिति के सामने बढ़ौली रावर्ट्सगंज
श्याम गिरी पुत्र लक्षन गिरी निवासी नई बस्ती रावर्ट्सगंज

चोरो की निशानदेही पर चोरी का सभी सामान किया बरामद
6 अप्रैल को लॉक डाउन के दौरान चोरो ने होटल में किया था चोरी
चार दिनों में होटल के सभी कमरों की एलईडी टीवी किया था चोरी
रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बढ़ौली चौराहे से दोनों चोरो को किया गिरफ्तार
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal