दुद्धी के व्यवसायी काशिशचंद्र व उनकी पुत्री वंशिका ने सीएचसी कर्मचारियों को अंगवस्त्र भेट कर किया सम्मानित

समर जायसवाल –

दुद्धी – आज दुद्धी के व्यवसायी काशीशचंद्र व उनकी पुत्री वंशिका चंद्रा के द्वारा दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुँचकर वहां कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी बीमारी के माहौल में अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की सेवा व सुरक्षा कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को उनके इस दरियादिली मानवतावादी कार्य के लिए आज व्यवसायी कशीषचंद्र उर्फ मुन्ना व उनकी पुत्री वंशिका ने अंगवस्त्रम, मास्क, एक सत्तू का पैकेट व नमक भेट कर सभी स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया और हौसला अफजाई किया।

स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा देश हित में कर रहे कार्यों का तारीफ करते हुए उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।बता दे काशीशचंद्र
व उनकी पत्नी शालिनी चंद्रा व उनकी पुत्री वंशिका, क्रिसांगी , पर्णश्री व पुत्र स्वास्तिक चंद्रा के द्वारा लॉक डाउन के दौरान घर पर ही मास्क को फाइनल रूप देने में लगें हुए जिसे लोगों में वितरण किया जा सके। इस मौके पर डॉ मनोज इक्का, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ सी पी सोनी, डॉ संजय, डॉ दिलीप, डॉ सुरेश गुप्ता, डॉ मिथलेश सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Translate »