
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
ग्रामीणों की फोन पर एंबुलेंस ले गई सीएचसी बभनी।
बभनी।थाना क्षेत्र के बरवें चौराहे पर अनियंत्रित होकर बाईक सवार एक्सीडेंट हो गए।बाईक सवार रमेशकुमार पुत्र धर्मजीत उम्र तथा संजय कुमार पुत्र जोखन उम्र16वर्ष निवासी सभी बभनी के हैं बभनी से सभी चौना की ओर जा रहे थे।संजय कुमार की हालत गंभीर होने पर ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन कर बताया एंबुलेंस दोनों को सीएचसी बभनी ले गई। मौके पर डायल 112भी पहुंच कर जानकारी ली।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal