
सोनभद्र। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने युवक मंगल दल/युवा भारत की तरफ से लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदों की मदद के लिए सौरभकान्त पति तिवारी, मनोज कुमार दीक्षित, नवीन कुमार सिंह, संजय कुमार झा द्वारा लॉक डाउन की स्थिति में जरूरतमंदों के लिए-101 राशन किट मुहैया कराना सराहनीय कार्य है। जिलाधिकारी ने युवक मंगल दल के टीम लीडर सौरभकान्त पति तिवारी व उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए महामारी की स्थिति में जरूरतमंदों की मदद के लिए जिला प्रशासन को मुहैया करायी गयी सामग्री को तत्काल जरूरतमंदों में वितरण करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद डिप्टी कलेक्टर सोनभद्र श्री रमेश कुमार को सहेजते हुए कहा कि लॉक डाउन की स्थिति में जरूरी-जरूरत के मुताबिक सामग्री का वितरण तत्परता से लगकर कराया जाय। ज्ञातब्य हो कि एक किट मेंं 500 ग्राम सरसो तेल, 500 ग्राम वासिंग पाउडर, 500ग्राम नमक, हैण्डवास के लिए 1 साबुन, 50ग्राम सब्जी मसाला, 1 पैकेट पारले जी बिस्कुट, 1 पैकेट हल्दी व हरी सब्जी के रूप में, 1 किलो आलू, 1 किलो बैगन व आधा किलो भिण्डी शामिल है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal