सोनभद्र।राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाक़े के गौरही गांव निवासी मुन्ना लाल भारती पुत्र रामकृत भारती ने कोतवाली में तहरीर देकर यह आरोप लगाया कि विगत दिन 21 अप्रैल को राजकुमार यादव जिला पंचायत सदस्य मेरे भाई के यहाँ अपने साथियों के साथ आये और मुर्गा,दारू बनवाया।

इसके बाद नशे में बाहर निकलते ही मुझे मां -बहन की गाली देते हुए उठवा लेने व जान से मारने की धमकी देते हुए बंदूख से फायरिंग किये।उनके जाने के बाद मेरे भाई स्वामी चरण पुत्र रामकृत मेरे घर पर आए और गाली -गलौज देते हुए लाठी डंडे से मारने के लिए दौड़े,उनकी आवाज सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हुए और मेरी जान बचाये।हालांकि अभी इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नही हुई है।लाँक डाउन में पार्टी और हथियार दोनों बर्जित है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal