11 दो पहिया मोटरसाइकिलों का किया चालानपंकज सिंह/विकास अग्रहरी@9956353560
पुलिसअधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर म्योरपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा सहित ग्रामीण अंचलो में रोड़ पर तफरी मार रहे लोगो पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई थनाध्यक्ष ने रमेश चन्द्र ने कहा कि लगातार लोगो को जागरूक किये जाने बाद भी लोगो द्वारा प्रधानमंत्री मंत्री एवं मुख्यमंत्री के अपीलों को नजरअंदाज घरों में न रह कर बाहर अकारण घुमा जा रहा है जिससे लॉक डाउन के उद्दश्यों पर पानी फेरा जा रहा है ऐसे ब्यक्तियों के विरुद्ध शख्त कार्यवाही की
जाएगी तथा वाहनों का चालान किया जाएगा उन्होंने बताया मंगलवार को थाना क्षेत्र में कुल 11 दो पहिया वाहन के विरुद्ध कार्यवाही की गई है पुलिसअधीक्षक के निर्देश पर चौकी इंचार्ज राजेश मौर्या द्वारा 7 दोपहिया वाहन,एसआई काशी सिंह कुशवाहा द्वारा 2 तथा एसआई मिट्टू प्रसाद राजभर द्वारा 2 दो पहिया वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही की गई उन्होंने अपील की की इस माहामारी से लड़ने का एक मात्र हथियार घरों में रहना एवं सामाजिक दूरी बनाए रखना अति आवश्यक है ऐसा न कराने वालों के विरुद्ध पुलिस 188 के तहत कार्यवाही करेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal