
अनपरा सोनभद्र।अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत के0के0 हॉस्पिटल के बगल में अंशुल मेडिकल स्टोर और ठाकुर प्रसाद गुप्ता की किराना की दुकान में ताला तोड़कर चोरी की गई थी इस घटना को जांच में लगे पुलिस अधिकारी

द्वारा आज दिनांक 20.4. 20 को दुरा सनी मंदिर के पास से तीन अभियुक्त विनोद विश्वकर्मा उर्फ दउवा पुत्र स्वर्गीय राम विचारे निवासी औडी व गुड्डू प्रसाद गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी औडी थाना अनपरा सोनभद्र पर देवी शंकर पांडे पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण पांडे निवासी महिंद्रा एजेंसी के पास थाना अनपरा सोनभद्र के पास से कुल 6 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा व 10000 बरामद वरिष्ठ उप निरीक्षक सर्वानंद यादव उपनिरीक्षक राम सिंह यादव कांस्टेबल रणवीर प्रसाद कांस्टेबल राजेश सिंह हेड कांस्टेबल परमा नंद सिंह यादव हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर त्रिपाठी के द्वारा गिरफ्तार कर अभियुक्तों को जेल भेजा जाए उपरोक्त तीनों अभियुक्त चोरी में शामिल थे जिसके पास से 10000 रुपया चोरी का व पास से कुल 6 किलो 100 ग्राम नाजायज गाजा बरामद हुआ घटनास्थल दुराशनी मंदिर के पास की है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal