खलियारी /सोनभद्र(श्यामसुंदर पांडेय) लाक डाऊन के दौरान गैर प्रांतो से यातायात न होने पाऐ के निर्देश को रायपुर पुलिस उङा रही है धज्जियां रायपुर थाना क्षेत्र के एक माल वाहन ने गुरुवार को अल सुबह बिहार राज्य के अधौरा थाना क्षेत्र के धरती माई के पास सङक पार कर रही बल्ली यादव निवासी कन्हानार की भैंसे को मारी टक्कर ,दो भैस की मौके पर मौत दो की हालत खराब लोगों ने पीकअप को बनाया बंधक समाचार लिखे जाने तक पीकअप ग्रामीणों के कब्जे मैं है छतिपूर्ति की चल रही है बात !
कोरोना वायरस के गति को फैलने से रोकने के लिऐ लाक डाऊन लगाकर है जिला प्रशासन रात दिन एक करके लोगों को घर में रहने की अपील कर रहा है और बाहरी व्यक्तियों के भी प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया हुआ है ।और जरूरत मंद लोगों को राहत सामाग्री पहुँचा रहा है और जनपद में यातायात को भी बंद किया है लेकिन रायपुर थाना क्षेत्र से एक दर्जन पीकअप अबैध माल लेकर लाक डाऊन में भी प्रतिदिन रात में बिहार राज्य के लिऐ बेखौफ होकर जा रहीं है और रात में ही वापस आ जाती है ! जबकी अभी दो दिन पुर्व ही डी एम और एस पी ने यू पी बिहार बार्डर पर पहुंच कर पुलिस के जवानों को क्षेत्र में लाक डाऊन का क्षेत्र में पालन कराने के लिऐ कुछ टिप्स दिए थे और गैर प्रांत से आवागमन किसी भी हाल में न होने का भी निर्देश दिऐ थे लेकिन डी एम व एस पी का भी निर्देश का पालन नहीं हो रहा है अगर होता रहता तो शायद आज दो भैस की जान नहीं गयी होती !