समर जायसवाल –

पत्रकार इब्राहिम खाँ ने साझा किया राहत पैकेट
दुद्धी-चौथे स्तम्भ से ताल्लुकात रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार इब्राहिम खाँ ने अपने साथी पत्रकारों के लिए राहत पैकेट साझा किया ।कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के हाथों राहत पैकेट को पत्रकारों को भेट किया गया।पत्रकार इब्राहिम खाँ ने कहा कि कोविड 19 की वैश्विक महामारी से देश जूझ रहा है।

जिसकी पल पल की अपडेट मीडियाकर्मी दे रहे है।कड़ी धूप हो या बारिश या फिर महामारी हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए हर जोखिम उठा रहे है और इस महामारी में शासन प्रशासन की सूचनाओं को सार्वजनिक करना लॉक डाउन से सम्बंधित खबर ,क्षेत्र में ग़ैरप्रांतो से मजदूरों के आने की खबर, क्वांरटाइन हुए लोगो की खबर को कवरेज कर रहे है लेकिन कोई सामाजिक संघठन हमारी सुधि लेने वाला नही जो चिंता विषय है।आज मैं दुद्धी के मीडियाकर्मियों को राहत पैकेट में मास्क सहित अन्य वस्तुओं को देकर गदगद हु।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal