प्रयागराज से लवकुश शर्मा
प्रयागराज के हंडिया तहसील के अंतर्गत विभिन्न गांव में आज समाजसेवी के द्वारा खाद्यान्न वितरण किया गया।
हंडिया तहसील में आज एडवोकेट हाई कोर्ट नवीन कृष्णा जिला पंचायत सदस्य आरबी पाल सपा नेता आकाश यादव और उनकी टीम के द्वारा हंडिया के दर्जनों गांवों में जाकर के 200 से अधिक परिवारों को खाद्यान्न वितरण किया गया। समाजसेवी का कहना था कि कोरोनावायरस जैसी महामारी को देखते हुए देश में फैले भुखमरी और जो दिहाड़ी मजदूर है उनको राशन मुहैया कराया जा रहा है।फोटो और वीडियो के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा मकसद फोटो खिंचवाना या फेमस होना नहीं है बल्कि यह है कि जो भी सामाजिक व्यक्ति हो इस प्रकार की फोटो या वीडियो को देखकर उनके मन में भी जिज्ञासा उठे और वह भी गरीबों के लिए आगे आए। उक्त मौके पर सपा नेता आकाश यादव आर बी पाल जिला पंचायत सदस्य,एडवोकेट हाई कोर्ट नवीन कृष्णा रिशु सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal