(आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। रेणुकूट चौकी क्षेत्र में दिनांक- 15 अप्रैल को लाक डाउन का उल्लंघन करते हुए उर्मिला जनरल स्टोर झोपड़ी निजी संस्थान के कॉलोनी रेणुकूट परिसर में दुकान खोलकर समान का विक्रय किया जा रहा था जिसमें लाक डाउन का उल्लंघन करने के संबंध में थाना पिपरी प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी की तहरीर पर अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.स.-32/20 धारा-186,188,269,270,336,332,353,504,506भा.द.वि. व सीएलए एक्ट व धारा 3 महामारी अधिनियम बनाम अभियुक्ता उर्मिला देवी व खुशी राय के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। उक्त अभियुक्ता गण के पास किसी प्रकार का लकडाउन के दौरान दुकान खोल कर विक्रय करने का पास नहीं था इंस्पेक्टर पिपरी अभय नारायण तिवारी ने सभी को आगाह किया कि यदि किसी के द्वारा ऐसा कृत किया जाता है तो उसके भी विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal