भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जनपद सोनभद्र दुद्धी के सुदूर क्षेत्र खोखा के लोगों को 100 नमो किट का गया वितरण

समर जायसवाल –

आज जनपद सोनभद्र दुद्धी मंडल कनहर नदी के समीप सेक्टर खोखा ग्राम में लगभग 100 लोगों को भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के निर्देश पर जिला सेवा प्रमुख व #जिलामंत्रीअजीतरावत ,व #दुद्धीमण्डलअध्यक्षमनोजसिंहबबलू के द्वारा सैकड़ों जरूरतमंद गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को नमो किट तथा मास्क का वितरण सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए किया गया साथ ही सभी को साफ सफाई स्वच्छता का ध्यान रखने को कहां गया ।

यह कार्य कोरोना महामारी से बचने के लिए युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिलामंत्री श्री रावत ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लाक डाउन 3 मई तक करते हुए देश और देश के जनता के सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाया गया है आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लाख डाउन में घर आकर सात मूल मंत्र बचाव के दिया गया है जिसका पालन करना हम सभी का कर्तव्य है कोरोना महामारी का सहज व सरल उपाय एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर की दूरी पर रहकर किया जा सकता है। घर से नहीं निकलें। बहुत जरूरी होने पर ही निकले सोशल डिस्टन्स का पूरा ख्याल रखें। अपना हाथ साबुन से बार बार धोते रहें। अपने घर से बाहर न जाएं और किसी और को भी घर पर न बुलाए। कोरोना महामारी से बचाव ही इसके फैलने पर रोक लगा सकता है। हम सबको मिलकर कोरोना महामारी से युद्ध स्तर पर लड़ने की जरूरत है। हम घर पर रहकर उपचार में लगे चिकित्सक, नर्स, मेडिकल स्टाफ, पुलिस, बैंक कर्मी, डाक कर्मी ,सफाई कर्मी आदि के कार्य को आसान करेंगे। वे सभी राष्ट्र हित में खुद को खतरे में डालकर हम लोगों की मदद कर रहे हैं। हमें इन बातों का भी ख्याल रखना चाहिए कि जो लोग भी उपचार या मदद आदि के कार्यों में लगे हैं। उन सभी कर्म वीरों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है हम घर पर रहेंगे तो कोरोना महामारी पर शीघ्र ही काबू करने में सफलता मिलेगी।इस दौरान #मण्डलउपाध्यक्षसूरजदेवप्रसाददीपकगुप्ता,#राहुलअग्रहरीखाद्यानवितरणप्रमुख_ #मण्डलमहामंत्रीमनीषजायसवालप्रेमनारायण_मोनूसिंह, वितन गुप्ता(सेक्टर संयोजक),मौजूद रहे!!

Translate »