
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे में जनरल स्टोर की दुकान पर सोशल डिस्टेटिंग का पालन नहीं करने पर घोरावल एसडीएम प्रकाश चन्द्र के निर्देश पर एस्एस्ओ भूनेश्वर पांडेय के द्वारा जनरल स्टोर की दुकान को सील कर दिया गया। एस्एस्ओ ने बताया कि जनरल स्टोर दुकान मालिक पिंटू (अफरोज) पुत्र कल्लू खान निवासी कस्बा शाहगंज के द्वारा आसपास के लोगों को बैठाकर काफी भीड एकट्ठा किया गया था जिससे लाकडाउन का उल्लंघन व कोरोना महामारी मे स्वास्थ्य के लिए लापरवाही बरतने के उल्लंघन मे वैधानिक कारवाई किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal