
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया आयोजन।
सोशल डिस्टेसिग का कडाई से पालन करने की भी अपील।
बभनी ।विकास खण्ड बभनी मे तैनात पुलिस कर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों का भाजपा और भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने सयुक्त रूप से स्वागत किया और पुष्प और गमछा देकर हौसला को बढाया।
रविवार को पुलिस कर्मियों स्वास्थय कर्मियों और मीडीया कर्मियों से जुडे लोगो का भाजपा कार्यकर्ताओं ने हौसला बढाने के उद्देश्य से पुष्प वर्षा किया वही लाकडाउन की स्थिति मे पुलिस व स्वास्थय कर्मी अपनी ड्युटी पर डटे है और इस कोरोना महामारी से लडने मे सरकार की मदद कर रहे है।इसलिए भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रमोद दुबे व भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुधीर पान्डेय ने सयुक्त रूप से कार्यर्ताओं के साथ पुष्प वर्षा कर कार्यो को सराहा।कर्मियों को गमछा भी भेट किया।साथ ही लोगो से अपील किया की सोशल डिस्टेसिग का पालन करे।इस दौरान मण्डल महामंत्री लालकेश कुशवाहा, जिला कार्यसमिति सदस्य राधेश्याम पाण्डेय, सेक्टर प्रभारी प्रेमचंद गुप्ता, मण्डल उपाध्यक्ष भुनेश्वर गुप्ता, युवामोर्चा अध्यक्ष सुधीर पाण्डेय, मण्डल मंत्री रवि पाण्डेय,विशाल जायसवाल उमेश कुमार सहित अन्य लोग सामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal