समर जायसवाल –

प्रखर समाजसेवी शशिकांत के साथ पूरी टीम ने दुद्धी ब्लॉक के खजुरी गांव में 120 मुसहर नागरिको भोजन कराया गया ।

समाजसेवी शशिकांत जी बताया कि नवयुवक समाजिक कार्यकर्ता के टीम के साथ इस बिषण कॅरोना महामारी जैसे संकट कार्यकाल में शुक्रवार को करीब 4 बजे खजुरी ग्राम पंचायत के रेलवे गेट के नजदीक मुसहर बस्ती के बड़े बुजुर्क बूढ़े , महिलाओं और बच्चों को को कुल मिलाकर 120 नागरिको को शशिकांत के पूरे टीम ने जाकर भोजन करवाई ।
इस समाजसेवी शशिकांत ने बताया कि इस टीम ने पहले इस भीषण महामारी कॅरोना जैसे संकट में भी कई ग्राम पंचायत में जागरूक केम्प शिविर का कार्यक्रम को सम्पन्न करा चुके है इन्होंने समाज के कई जागरूक जैसे मलेरिया केम्प , जागरूकता अभियान केम्प , महिला सशक्तिकरण जागरूक जैसे रैली का कार्यक्रम का आयोजन करते रहे है , इस टीम ने समाजसेवी का कार्य अपने टीम के साथ करते रहते इस कार्यक्रम को सम्पन्न करने वाले समाजसेवी शशिकांत , अजय कुमार , चतुर्गुण , दीपमाला आदि मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal