सुल्तानपुर।ए0डी0जी0 जोन एस0एन0 सावत ने भ्रमण कर जायजा लिया किया अधिकारियो के साथ बैठक
सुलतानपुर कोरोना वायरस महामारी संक्रमण को रोकने, बचाव, राहत व लाॅक डाउन का जायजा लेने शुक्रवार को जनपद में ए0डी0जी0 जोन लखनऊ एस0एन0 सावत निरीक्षण भवन में पहुंचकर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य चिकत्साधिकारी सीबीएन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, सीओ सतीश चन्द्र शुक्ला, सीओ लम्भुआ विजय मल सिंह यादव के साथ कोविड-19 से सम्बन्धित एक आवश्यक बैठक कर विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी ली और उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड-19 महामारी को रोकने, बचाव, राहत पर विशेष ध्यान दिये जायें तथा लाॅक डाउन का अनुपालन में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। ए0डी0जी0 जोन सावत बैठक के पश्चात कलेक्ट्रेट स्थित आपदा राहत कन्ट्रोल रूम कोविड-19 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से विभिन्न जानकारियां ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने कोविड-19 से सम्बन्धित बनायी गयी पंजिकाओं का भी निरीक्षण किया। इसके पश्चात शालीमार गेस्ट हाउस(रैन बसेरा) में ए0डी0जी0 जोन दलबल के साथ पहुचे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal