0 पंचायत व निकाय प्रतिनिधियों से आम जनता का पूरा ध्यान रखने सांसद की अपील

राजेन्द्र जायसवाल की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़।कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कटघोरा में तेजी से बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले को गंभीरता से लेते हुए चिंता जताई है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी हालातों की जानकारी से अवगत कराया श्रीमती महंत ने इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के द्वारा त्वरित तौर पर लिए गए निर्णय के प्रति कृतज्ञता भी जताई। सांसद ने कटघोरा क्षेत्रवासियों एवं यहां के समस्त पंचायत व नगरीय निकाय प्रतिनिधियों तथा कटघोरा व पाली-तानाखार विधायक पुरुषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा,जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर,उपाध्यक्ष श्रीमती रीना अजय जायसवाल व जिला से लेकर सभी पंचायत के सदस्यों व नगरीय निकायों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के अलावा पार्षदों से आग्रह किया है कि सभी अपने सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूक रहें व नगर व ग्रामीण स्तर पर लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करते रहे। स्वयं व अपने सहयोगियों की सहायता से शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित कराएं साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी गरीब, पीड़ित, निराश्रित, दिव्यांग, बेसहारा, एकल परिवार किसी भी तरह से बुनियादी सुविधा से वंचित न हो और भूखा न रहे। सांसद ने कहा है कि वे स्वयं आपदापूर्ण इस परिस्थिति में अपने कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों से बराबर संपर्क बनाए हुए हैं और सारी जानकारियां भी प्राप्त करने के साथ अपने स्तर पर यथासंभव मदद के लिए प्रयासरत भी हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आम जनता से भी अपील की है और उन लोगों से अपील की है जो लुक-छिपकर रह रहे हैं और जानकारी देने सामने नहीं आ रहे हैं, उन्हें स्वयं से सामने आकर अपने और दूसरे की जीवन रक्षा के लिए उपचार लाभ लेने का आग्रह किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal