पनारी/सोनभद्र(विजय यादव पनारी) लॉक डाउन के दौरान कोई भी गांव के ग्रामीण भूखा ना रहे इसके लिए सरकार व अन्य समाजसेवियों व्दारा कम्युनिटी किचन का संचालन किया जा रहा है।
जिसमें ग्राम पंचायत पनारी के अन्तर्गत पूर्व मा0 विद्यालय गड़वानी में भी कम्युनिटी किचन का संचालन किया जा रहा है जिसमें गड़वानी,चैनाटोला, गवरखवा आदि के असहाय, जरुरत मन्द लोग सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर भोजन करवाया जा रहा है
और ग्राम प्रधान पनारी श्री उदित नारायण खरवार जी के द्वारा निराश्रित परिवारों को राशन का पैकेट जगह-जगह आवश्यकतानुसार उपलब्ध करा रहे हैं ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal