शहीद झूरी बिंद समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन चंद बिंद ने गरीबों की मदद के लिए किया खाद्यान्न का वितरण।

प्रयागराज की हंडिया तहसील में शहीद झूरी बिंद समाज सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में ग्राम सभा असवा दाउदपुर पोस्ट हंडिया जिला प्रयागराज में शहीद झूरी बिंद समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन चंद बिंद के द्वारा गरीब असहाय लोगों को निशुल्क राहत खाद्य सामग्री वितरण किया गया ।

और सभी लोगों से कहा गया कि इस विकट महामारी से बचने के लिए इस समय संपूर्ण भारत में लाक डाउन की स्थित है और लाक डाउन का विशेष तौर से पालन करना चाहिए ।और सामाजिक दूरियां आपस में बनाए रखें इस महामारी से बचने के लिए मानव अपने घर से ना निकले यदि बहुत अधिक जरूरी आवश्यकता हो तो तभी काम से घर से बाहर निकले यह जीवन बहुत ही अमूल्य है इस जीवन को इस विकट परिस्थिति में बचाए रखना होगा क्योंकि इस बीमारी की कोई अभी तक कारगर दवा नहीं तैयार हो पाई है इसलिए सभी भाइयों बहनों माताओं व बुजुर्गों से विनती करता हूं कि इस महामारी से स्वम को बचाइए और परिवार वालों को बचाए और समाज और देश को सही सलामत सुरक्षित रखें इस समय में समाज और देश को सुरक्षित रखे हैं तो आने वाला भविष्य उज्जवल होगा आप सभी लोगों से आशा और उम्मीद और विश्वास रखता हूं कि भारत को एक उज्जवल देश था देश है और देश बना रहेगा । उज्जवल भारत खुशहाल भारत बना रहे। आप लोगों से यही उम्मीद करता हूं। इसे सुरक्षित रखे। इस मौके पर इन लोगो को बितरित किया गया। घनश्याम बैगा, गंगा देवी, अंजुमन निशा ,अमीना बेगम ,आलिया बेगम ,फुल पत्ती देवी, सुनीता देवी, विजय शंकर ,आदि लोगों को वितरित किया गया।

Translate »