युवा समाज सेवी सत्यांश शेखर मिश्रा ने किया गरीबों की मदत।

युवा समाज सेवी सत्यांश शेखर मिश्रा ने किया गरीबों की मदत। 400 लोगों को बाटी गयी राहत सामग्री।
आज दिनांक 8 अप्रैल 2020 को रेनूसागर स्थित युवा समाजसेवी सत्यांश शेखर मिश्रा के आवास से बांटी गई गरीबों को राहत सामग्री सत्यांश मिश्रा के अनुपस्थिति में उनके बड़े भाई सुमित मिश्रा एवं उनके मित्रो एवं सहयोगीयों के साथ सामग्री का वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर फेसबुक वह मोबाइल के माध्यम से सत्यांश मिश्रा ने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हो जाने के कारण वह जिला में नहीं है परंतु दुख एवं मुसीबत की इस घड़ी में गरीब मजदूर एवं क्षेत्र के ग्रामीण जनता के साथ हैं। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा हम भले ही वहां पर हो ना हो हर किसी की मदद की जाएगी श्री सत्यांश मिश्रा जी ने कहा कि समस्या बहुत विकट है तो माननीय प्रधानमंत्री जी के दिशा निर्देशों को अक्षरत पालन करें। लांकडाउन को नियमों को अनदेखा ना करें किसी को कोई समस्या हो तो हमारे आवास पर संपर्क करें यथासंभव मदत की जाएगी।
उक्त अवसर पर सुमित मिश्रा, मिथुन सिंह, पूर्व प्रधान शुगूल किशोर, प्रदीप तिवारी, ,वरुण तिवारी ,राहुल त्रिपाठी एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।

Translate »