उज्जवला योजना में हुई हेरा फेरी से गृहणी परेशान।
प्रयागराज की हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा बेलहा सिंघामऊ में उज्जवला योजना के कनेक्शन में हुई हेरा फेरी से गृहणी परेशान है।
बेलहा सिंघामऊ निवासिनी हसीना बेगम,रेहाना बेगम और मोहम्मद नफीस का आरोप है कि उनका उज्ज्वला योजना के अंतर्गत दो वर्ष पूर्व ही कनेक्शन हो चुका है लेकिन आज तक उन्हें न ही सिलेंडर मिला है ना ही चूल्हा, अब जब उनके पास पैसा हुआ और वे नया कनेक्शन कराना चाहा तो एजेंसी से पता चला कि उनका दो वर्ष पहले ही कनेक्शन हो चुका है जिसकी वजह से उनका नया कनेक्शन नहीं हो पाएगा।
इस विषय में जब विभागीय अधिकारियों से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर कार्रवाई जरूर की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal