लखनऊ।लखनऊ को पूर्णता सील करने की खबर को तोड़ मरोड़ कर किया जा रहा है पेश, किसी को घबराने की जरूरत नहीं एडीएम ट्रांस गोमती
किसी को अफरा-तफरी के माहौल में कोई भी आवश्यक वस्तु का अधिक मूल्य देने की जरूरत नहीं है
जो चीजें आपको पहले मिल रहीं थीं लाग डॉन के समय, वह सारी चीजें उसी तरीके से आम जनता तक पहुंचेंगी
किसी को ऐसी अफवाह फैलाने वाली खबरों पर गौर नहीं करना है
और ना ही किसी आवश्यक वस्तु का उचित मूल्य से अधिक मूल्य का भुगतान करना की जरुरत है
वहीं दूसरी ओर एडीएम ट्रांस गोमती विश्व भूषण ने जनता से अपील की है
कि इसमें किसी को घबराने की जरूरत नहीं है जो चेकप्वाइंट है उन पर सिर्फ सख्ती बरतने का आदेश है
ऐसा कोई आदेश नहीं है कि लखनऊ को पूरी तरह से सील किया जाए साथ ही हॉटस्पॉट एरिया पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी
जिससे सिर्फ 500 लोग ही प्रभावित होंगे प्रभावित उन लोगों को प्रशासन की तरफ से पूरी मदद मुहैया कराई जाएगी आवश्यक वस्तुओं की की दुकाने यथास्थिति खुली रहेंगी