सोनभद्र।आज 07 अप्रैल 2020 को प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, यूटा जिलाध्यक्ष शिवम अग्रवाल, अटेवा जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने कोरोना महामारी से निपटने हेतु जनपद सोनभद्र के बेसिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटौती कर मुख्यमंत्री राहत कोष में देने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल जी को एक ज्ञापन दिया।
इसके लिए आदरणीय बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने सभी शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि आप सभी का इस कोरोना महामारी से निपटने के किया गया सहयोग अत्यंत प्रशंसनीय है और इससे देश को इस महामारी से निपटने में काफी सहयोग मिलेगा। इस मौके पर अटेवा मण्डलीय मंत्री रामगोपाल यादव व शिक्षक विवेकानन्द शुक्ल व सूर्यप्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal