रेनुसागर सोनभद्र। हिण्डालको रेनुसागर ग्रमीण विकाश विभाग द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के मद्देनजर रखते हुए शासन द्वारा घोषित लॉक डाउन के दैरान प्रभावित हो रही ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को राहत पहुॅचाने के मकसद से अब तक अनपरा थाने द्वारा संचालित पब्लिक पुलिस अन्नपूर्णा बैक में 500 आवश्यक खाद्य पदार्थ के किट उपलब्ध कराया।इस अवसर पर बतौर अतिथि हिण्डालको रेनुसागर अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव एवं अनपरा थाना के थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी देकर खाद्य पदार्थो से भरी गाड़ी को रवाना किया।बताते चले कि इसके पूर्ब में ग्रामीण विकाश विभाग रेनुसागर ने चावल, आटा, नमक, दाल , आलू,प्याज ,हल्दी,सरसो तेल , पैकट बन्द सब्जी मसाला के 500 फूड किट एसडी.एम. दुद्धि को सुपुर्द किया।वही अनपरा थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को पुलिस कार्यालय परिसर में संचालित हो रहे पब्लिक पुलिस अन्नपूर्णा बैक को 500 फूड किट भिजवायी गयी है ।इतना ही नही आवासीय परिसर की महिलाओं की संस्था दिशिता महिला मंडल रेनुसागर द्वारा अपने स्तर पर कोरोना बचाव में अपनी भागीदारी दर्ज कराते हुए पुलिस कार्यालय परिसर अनपरा में संचालित पब्लिक पुलिस अन्नपूर्णा बैक में आवश्यक खाद्य पदार्थ के 200 किट दिये। रेनुसागर सीएसआर विभाग द्वारा ग्रामीण जनता के शैक्षणिक विकास उनको स्वावलम्बन की ओर उन्मुख करने के लिए जहां विभिन्न प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन करता रहा है वहीं ग्रामीण क्षेत्र की जनता की चिकित्सा संबंधी आवष्यकताओं की पूर्ति हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर आस-पास गांवो में लगवाये जाते है। इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की अध्यक्ष इंदु यादव, सीएस सिंह,शैलेश विक्रम सिंह, एस वी बर्मा,आर पी सिंह,अनिल सिंघानिया,रामजतन गुप्ता,एवं ए के झा ,संतोष सिंह सहित सीएस आर रेनुसागर की टीम मौजूद रही।