सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय)लाँक डाउन के मद्देनजर राबर्ट्सगंज ब्लॉक के तिलौली गाँव निवासी व जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता(गाँव के सम्भ्रांत नागरिक) रघुराज पाठक ने अपने गाँव तिलौली मे संचालित हो रहे अन्नपूर्णा किचन में गरीब,असहाय ,बुजुर्ग, विकलांग लोगों के प्रति उदारता दिखाते हुए आज रविवार को दो कुन्तल चावल और हरी सब्जियां 50 किलो आलू की वेवस्था अपने घर से किया जिससे लाँक डाउन तक अन्नपूर्णा किचन निरंतर संचालित होता रहे।

देश के इस संकट भरी परिस्थितियों मे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व जिला प्रशासन के सहयोग में सदैव तत्पर रहते हुए श्री पाठक ने कहा कि गांव में कोई भी व्यक्ति भूखे पेट न सोने पाए और अपने गांव में जाकर अपने गांव के नागरिकों का हाल कुशल क्षेम भी ले रहे हैं। गांव के कुछ और सम्भ्रांत लोग भी पूरी लगन निष्ठा के साथ सेवा समर्पण भाव से लगे हुए हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal