
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर 5 अप्रेल रविवार को एसडीएम मनीष जैन एंव प्रशासनिक टीम द्वारा सुसनेर में पारदी जाती एंव सांठीया जनजाती परिवारों को जो कि पॉलीथिन बीनने का काम करते है उनको कोरोना संकट के संबंध में सुखा राशन 5 किलो आटा- दाल, चांवल, तेल, शकर, नमक, मसाले इत्यादि खाद्य सामग्री के पैकेट देकर वितरण किया गया। साथ ही उन्हें घर से बाहर नही निकलने की हिदायत भी दी गई।
हम आपको बता दे कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु आगर जिले को लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान जिले में अत्यंत गरीब परिवार, विशिप्त मजदुर, बुजुर्ग, बेसहारा लोगों को खाद्य सामग्री एंव भोजन को लेकर परेशानी न झेलना पड़े इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा हर तरह से उन्हें सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal