बभनी- (अरुण पांडेय)
बभनी थाना के ग्राम पंचायत चौना में लॉक डाउन की जम कर अनदेखी की जा रही है। चौना बाजार मे दिन भर भीड देखा जा सकता है।और लोग शोसल डिफेंस का ख्याल रखे बिना भीड़ लगा कर गप्पे मारते रहते हैं ।किसी भी दुकान के सामने शोसल डिफेंस के लिए दूरी बनाए रखने गोल भी नही बनाया है।ग्रामीनो का कहना
है कि बाजार में दुकान के अलावा बाइक सवार चलते रहते है।थाना से 17 किमी दूर होने से पुलिस भी यहां नही पहुँच पाती है।जबकि दिल्ली मुम्बई से भी कमा कर लोग आये है।बाजार के ग्रामीणों और दुकानदार लोगो का कहना है कि यहां पुलिस आती नही और 112 पुलिस एक चक्कर लगा कर चली जाती है।पुलिस सक्रिय होती तो ऐसी समस्या नही होती। ऐसी ही लाकडाउन को बेअसर करने में चौना कोंगा फरीपान सागोबांध देखा जा सकता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal