पूर्व जिला पंचायत के घर से नगदी, जेवर समेत चोरों ने उड़ाया खाद्य सामग्री।
प्रयागराज लवकुश शर्मा
प्रयागराज की हंडिया कोतवाली के अंतर्गत आने वाले अराव बनकट गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ।
नगदी,जेवर समेत खाद्यान्न सामग्री लेकर रफूचक्कर हुए चोर। पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।
प्रयागराज की हंडिया के अराव बनकट गांव निवासी प्रभाकर यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर के अंदर रखें नगदी,जेवर समेत खाद्य सामग्री उठा ले गए।
सुबह जब 4:30 बजे जब भुक्तभोगी की नीद खुली तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है घर के सभी सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। भुक्तभोगी को तनिक भी समझने में देरी नहीं लगी की चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। चोरों ने सभी पड़ोसियों के घरों के दरवाजे भी बाहर से बंद कर दिए थे इसके बाद प्रार्थी ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal