समर जायसवाल –

आज दुद्धी के वार्ड नंबर 8 में रामकृष्ण मिशन मठ के माध्यम से लगभग 80 जरूरतमंद लोगों में पांच किलो चावल,व दौ किलो दाल बांटा गया इस उपरान्त राजेश्वर बाबू ने बताया कि हम अपने सहयोगियों के साथ निरन्तर सेवा का कार्य कर रहे है जगह जगह पे भोजन के पैकेट की भी व्यवस्था की जाती है तथा रात्रि में हमारे सहयोगी आलोक जायसवाल(बजरंग दल संयोजक),विवेक मोहन ,मनीष जायसवाल,अनुराग अग्रहरी,सोनू जायसवाल के द्वारा नगर में घूम रहे गौ माता को पशुआहार व गुड़ खिलाया जाता है!!

इस दौरान रामपाल जौहरी,अनूप कुमार,जगदीश्वर जायसवाल,छोटेलाल अग्रहरी,आलोक जायसवाल,मनीष जायसवाल,अनुराग अग्रहरी मौजूद रहे!!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal