
भारतीय जनता पार्टी अनपरा मंडल,के विभिन्न सेक्टरों में सुबह-शाम “जनता रसोई”में बने भोजन पैकेट को पहुँचाते हुए।
प्रत्येक बूथ के अंतिम व्यक्ति तक भोजन पहुँचाना है।
नतमस्तक हूँ।अनपरा मण्डल के सभी वरिष्ठजनों का, पदाधिकारियों का,सेक्टर संयोजकों का,बूथ अध्यक्षों का,कार्यकर्ताओं का,सहयोगियों का।
इस मानव त्रासदी की भयंकर विभित्सिका में तन,मन, धन,से सहयोग कर रहे है।
।।कोरोना हारेगा भारत जीतेगा।।।।इस कार्य के प्रमोद शुक्ला एवं मनोज कुमार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता इस कार्य को तन मन धन से सहयोग कर रहे है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal