पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal02.04.2020-9956353560म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुंडाडीह के चन्द्रभान नगर टोला निवासी समाजसेवी नजीर हुसैन ने अपने आवास पर गुरुवार को गांव 11 अभवग्रस्त गांव की महिलाओं को राहत सामग्री वितरित किया श्री हुसैन ने कहा कि भारत सहित पूरे विश्व में माहामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के कारण श्रमिक वर्ग के लोगो को अत्यधिक मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है इस माहामारी के दौरान कोई भूखा न सोया यह देखना हम सब की जिम्मेदारी है आज लॉक डाउन का 9वा दिन है रोज कमाने खाने वालों को इस वक्त राशन की दिक्कत हो रही है जिसे ध्यान में रखते हुए इनका सहयोग कियाजा रहा है भबिष्य में भी अभवग्रस्त लोगो को यथा शक्ति मद्दद की जाती रहेगी अभवग्रस्त लोगो मे लुखरी स्व छगन,धनवंती स्व.राम जी,सुगिया स्व.कनैया,फूलवंती स्व.मोहन चिटई,हिरमनिया स्व.दयाशंकर,मोहरमनिया पत्नी अमरलाल,मंतोरा स्व.शियाराम, कुसुम देवी स्व.लाल बहादुर,जागमनी स्व हृदय नरायण,सीता कुँवर स्व राम भजन,समुंदी पत्नी विष्णु कांत को पांच-पांच किलो ग्राम चावल,आटा ,1 किलोग्राम दाल, 2 किलोग्राम,आधा किलोग्राम नमक ,200 मिली लीटर सरसो का तेल,तथा सब्जी मशाला हल्दी का एक-एक पैकेट वितरण किया गया है वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया गया। इस दौरान आफताब हुसैन,हिरा लाल गुप्ता,सलमान अली,महताब हुसैन,राजा,कौशर,हैदर अब्बास,आदि मौजूद रहे