सोनभद्र।कोरोना जैसी महामारी से जंहा आज पूरा विश्व परेशान है और मौतों का शिलशिला रुकने का नही नही रे रहा है,ऐसे में भारत सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पूरे देश मे 21 दिनों का लॉक डाउन कर दिया गया है
ताकि इस महामारी सेदेश वासियो के प्राणो की रक्षा किया जा सके।देश मे आर्थिक संकाय की स्थिति में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वाहन पर पूरा देश मदद के लिए आगे आ रहा है
ताकि कोई हमारा भाई बन्धु भूखे ना रह जाय।जिसको देखते हुए जनपद सोनभद्र में राजकुमार जालान पुत्र नथमल जलाना व्यवसायी की तरफ से मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये का चेक दिया गया है।इससे श्री जालान ने उन गरीब लोगों की मदद किया है जोइस महामारी की घड़ी में खाने पीने के लिये तरस रहे है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal