सोनभद्र।अखण्ड भारत गौ सेवा संस्थान की तरफ से जरुरतमन्दो को भोजन की व्यवस्था करायी जा रही है।

ट्रस्ट के संस्थापक , श्री मुकेश जी महाराज ने बताया इस महामारी के दौरान किसी गरीब को हम बेसहारा नहीं छोड़ सकते। इस मुश्किल की घड़ी में हम सब को मिलकर इस जंग को लड़ना है।जरुरतमन्द लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है, अखण्ड भारत गौ सेवा संस्थान, का संकल्प कोई गरीबी के कारण भूखा न सोये , कोरोना जैसे संकट के समय , यह संस्थान, बेसहारा लोगो को सहारा अवश्य प्रदान करेगा ,भारत में कोई भी समस्या हो तो संस्थान को बताईये , संस्थान का सदस्य आप सबके परिवार का ही सदस्य है,सोनभद्र, वाराणसी, प्रयागराज, बम्बई, दिल्ली , पटना, लखनऊ आदि स्थानों पर सेवा प्रारम्भ है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal