वरुण मिश्रा की रिपोर्ट
लखनऊ।भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ द्वारा Covid-19 लॉक्डाउन से उत्पन्न विषम परिस्थिति में मानवीय प्रयास
विदित है कि देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण २१ दिनों की लॉक डाउन की वजह से अनेक लोग, जैसे बेघर गरीब मजदूर, घुमंतू जातियां जो प्रतिदिन भिक्षा पर निर्भर अथवा रोज काम करके भोजन का प्रबंध करते थे, इस मुश्किल घड़ी में भोजन सामग्री के लिए बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं । भाउराव देवरस सेवा न्यास द्वारा क़रीब हज़ारों ऐसे जरूरतमंद परिवारों में आटा, चावल, दाल, सरसों तेल इत्यादि खाद्य सामग्री की व्यवस्था करके संघ के स्वयंसेवकों के माध्यम से लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में वितरण किया जा रहा है l भाऊराव देवरस सेवा न्यास, लखनऊ द्वारा यह कार्य पूरे लॉक्डाउन की अवधि तक निरंतर चलाने की योजना है, ताकि इस कठिन समय में ज़्यादा से ज़्यादा जरूरतमंद लोगों तक मानवीय सहायता पहुँचायीं जा सकें। इस पुनीत कार्य में न्यास से जुड़े लोग बढ़ चढ़ कर हर सम्भव सहयोग कर रहे हैं ।