मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर तहसील की जंहा पर सुसनेर के पास सुसनेर जीरापुर मार्ग पर मोड़ी गांव में मेन रोड़ पर लॉकडाउन के दौरान जरूरतमन्दों को राहत प्रदान कर बैठने के लिये प्रशासन द्वारा टेंट लगाकर केम्प बनाया गया है। साथ ही इसके सामने मेन रोड़ पर वाहनों की चेकिंग के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा चेकिंग पाइंट भी बनाया गया है।
हम आपको बता दे कि इस चेकिंग पाइंट पर सुसनेर पुलीस प्रशासन की ओर से दिन में 31 मार्च मंगलवार को अपने कर्तव्य का पालन करते हुए आरक्षक प्रवीण यादव , आरक्षक विक्रम वर्मा तथा केम्प पर ग्राम पंचायत मोड़ी की ओर से सचिव नारायण सिंह सारखा दिखाई दिये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal