सोनभद्र/दिनांक 31 मार्च, 2020।जिला मजिस्ट्रेट एस0 राजलिंगम ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के क्रम में राबर्ट्सगंज शहर के 6 निजी होटलों के तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित कर लिया है। जिलाधिकारी ने राबर्ट्सगंज शहर के मशहूर होटल अरिहन्त, होटल सूर्या इण्टरनेशनल, होटल शुभश्री, होटल सवेरा, होटल त्रिरूपति बसेरा व होटल एडी लोढ़ी को जिला प्रशासन अपने कस्टडी में ले लिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए बाहर से जाने वाले व्यक्तियों को चयनित स्थलों पर क्वार्रटाइन किया गया है, उनके उपचार में लगे स्वास्थ्य कर्मियों/डॉक्टरों को रहने की उपयुक्त व्यवस्था जिला मुख्यालय पर स्थित सुविधायुक्त होटल/लॉज को जनहित मेंं अधिग्रहित किया गया है। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal