सगोबांध/विवेकानंद@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के छत्तीसगढ़ सीमावर्ती ग्राम पंचायत सांगोबांध, अहीरबुढवा, विश्रामपुर ,कुड़ पान रविवार को लेखपाल कुंदन कुमार ने दौरा कर ग्रामीणों को कैरोना वायरस के प्रति जागरूक किया और बताया कि आज पूरा विश्व इस वायरस से परेशान है।और लोगो की असमय मौत हो रही है।इसका इसका एक ही बचाव है कि लोग घर मे रहे है और दूसरों के संपर्क में न आये।जीवन को सुरक्षित रखना है तो यह परहेज करना ही होगा।कहा कि मेहमानी और अन्य कार्यक्रम में भी न जाये।बताया कि प्रशासन और पुलिस द्वारा गरीब असहाय लोगो की मदद की जा रही है।जिसके घर मे खाने को नही है वे सूचना दे ततकल राहत दी जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal