
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र करोना वायरस जैसी भयानक महामारी बीमारी के मध्य नजर जहां प्रधानमंत्री जी के द्वारा 21 दिन के लाक डाउन से इलाके के दिहाड़ी मजदूर, दैनिक काम करने वाले मजदूर, रिक्शा चलाने वाले मजदूर, भुखमरी के कगार पर थे जिसकी सूचना पर थानाध्यक्ष विंढमगंज प्रदीप कुमार सिंह ने कस्बे के कुछ संभ्रांत लोगों उदय जयसवाल, दीपक केसरी, पप्पू जायसवाल, रुपेश केसरी, रघुवर केसरी, राजु जैशवाल, पंकज गुप्ता, उपेंद्र सिंह, तुफैल खान, रमेशचंद्र एडवोकेट व विनय उपाध्याय, विकास कुमार गुप्ता से संपर्क करके जीवन उपयोगी खाद्यान्न को एकत्रित करके लोगों के घरों में खुद पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें जीवन जीने के लिए खाद्य सामग्री जिसमें धरतीडोलवा ग्राम पंचायत में किस्मतिया देवी पत्नी टूरा ,दीपक उराव पुत्र छतवा , टूपूरा पुत्र बुल्लु राम, देवकलीया देवी पत्नी पलटू सलैयाडीह ग्राम पंचायत में पानपति देवी पत्नी स्वर्गीय महेंद्र ,बीफनी देवी पत्नी स्वर्गीय रघुनाथ, चंद्रावती देवी कामाख्या शर्मा, यशोदा देवी पत्नी स्वर्गीय बेचु ग्राम पंचायत बुटबेढवा में विजय शंकर पुत्र दयाशंकर को खाद्यान्न दिया गया तथा उन्हें कोरोनावायरस के मध्य नजर अपने घरों में सुरक्षित रहने को कहा गया तथा हर आधे घंटे में अपने हाथ को घर में रखे हुए चीजों से धोते रहने की बात बताई गई
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal