पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

माहामारी का स्वरूप धारण कर चुके कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन के दौरान कोई गरीब अभाव ग्रस्त व्यक्ति भूखों न रह जाये के लिये पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव द्वारा की मद्दत के पहल पर अनपूर्णा बैंक के आरम्भ होने के प्रथम दिन ही म्योरपुर थाना क्षेत्र के दान दाताओ द्वारा उदारता पूर्वक दान किया गया थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र ने बताया कि अधोरा चार्य बाबा कीनाराम महाराज वाराणसी की शाखा म्योरपुर के सौजन्य से 1 कुन्तल चावल तथा समाजसेवी गणेश जायसवाल द्वारा 1 कुंतल चावल म्योरपुर,हरदीप सिंह म्योरपुर द्वारा 50 कोलो ग्राम आटा, कृष्ण कुमार अग्रहरी देवरी द्वारा 50 किलो ग्राम चावल,राम प्रवेश खैराही 50 किलो ग्राम आलू,जगत जनरल स्टोर खैराही द्वारा 25 किलो चावल,राम सुधार प्रधान कुंडाडीह द्वारा 50 किलो चावल 50 किलो गेंहू व ब्योसाई लाल बाबू केशरी म्योरपुर द्वारा 50 पैकेट लंच पैकेट बैंक को दान स्वरूप प्रदान किया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal