समर जायसवाल व-
जरूरतमंदों के राशन ,अनाज व दवाई के लिए करें उनके मोबाइल पर सम्पर्क,वे करेंगे हर संभव मदद

दुद्धी।वैश्विक महामारी(COVID-19) के समय में हम सबको एक दूसरे से दूर रहते हुए भी एक दूसरे का साथ देना है और कोरोना को हराना है। दुद्धी नगर के आस पास के क्षेत्रों में या आपके आस पड़ोस में कोई ऐसा जरूरतमंद दिखे जिसे किसी भी मूलभूत वस्तुओं जैसे( राशन, अनाज, दवाई इत्यादि) की आवश्यक्ता हो तो तत्काल इन नम्बरों नीचे दिए नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं, “युवा शक्ति फाउंडेशन”हर संभव सहायता करने का प्रयास करेगा।
आप भी अपना सहयोग हमारे साथ साझा कर सकते हैं युवा शक्ति आपके पहल का स्वागत करते है।
युवा शक्ति फाउंडेशन आपसे यह भी आग्रह करता है कि आप अपने स्तर से ऐसे लोगों की मानवता के लिए हर संभव मदद करें।
दुद्धी क्षेत्र-
1- ऋषांत श्रीवास्तव- 9411035459
2- विवेक मोहन- 9935700369
3- उत्कर्ष जयसवाल- 9956368619
विंढमगंज क्षेत्र-
1- रवि रंजन- 9452636004
2- किसलय मयूर- 9936421542
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal