सोनभद्र(शिव प्रकाश पाण्डेय) कोरोना जैसे महामारी से देश व प्रदेश जूझ रहा है और पूरे देश को लॉकडाउन कर किया जा चुका है वहीं पर जनपद के समस्त शिक्षामित्रों ने 1 दिन का मानदेय मुख्यमंत्री आपदा कोष में देने का निर्णय लिया है जिसका सहमति पत्र जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र ने भेजा है। गौर मतलब है कि पूरा देश और प्रदेश वर्तमान परिस्थिति में कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही के आवाहन पर जनपद के शिक्षामित्रों ने आगे बढ़कर 1 दिन का मानदेय देने का निर्णय लिया है ।आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वकील अहमद खान ने कहा कि शिक्षामित्रों ने हमेशा देश हित को सर्वोपरि रखा है।इसलिये जिले के सभी शिक्षामित्र सामूहिक रूप से एक दिन का मानदेय मुख्यमंत्री आपदा कोष में समर्पित करने का फैसला किया है।जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह एवं मीडिया प्रभारी सर्वेश मिश्रा ने कहा कि जनपद के सभी शिक्षामित्र लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं।अपने अपने गाँव में रहकर बच्चों एवं लोगों को जागरूक कर रहे हैं।जिला महामंत्री दिलीप त्रिपाठी ने बताया कि अफजल अहमद,अनुज सिंह पुंडरीक पांडेय, राजबली मिश्रा, संदीप सिंह, चंद्रभान सिंह, रामबिलास, सुषमा झा,राजेश चौबे,सुरेंद्र तिवारी, कर्मबीर सिंह, अशोक श्रीवास्तव, रमाशंकर, मनीष पाठक, संतोष सिंह, मनोज सिंह, हीरामणि विश्वकर्मा,बसंत लाल, नीलम सिंह, मुख़्तार रिज़्वी, अजय सिंह, राजू सिंह, प्रभुपाल, अशोक सिंह, ओमप्रकाश, गैमन प्रसाद,इस्तियाक अली, आदि शिक्षामित्रों नेलॉक डाउन में बच्चों और अभिभावकों से घर पर रहकर बचाव की अपील की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal